ग्राम पोंडी चोंडी मे आज लगा कोरोना टिकाकरण का दूसरा शिविर

ग्राम पोंडी चोंडी मे आज लगा कोरोना टिकाकरण का दूसरा शिविर
प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट :-
अनूपपुर :- अनूपपुर जिले के ग्राम पोंडी चोंडी हायर सेकंडरी स्कूल में आज दिनांक 23/06/2021को कोरोना टिकाकरण अभियान  के अंतर्गत आज दिनांक को शिविर लगाकर ग्राम वासियों को टीकालगाते हुए टीकाकरण अभियान को सफल बनाते हुए कोरोना वॉलेंटियर प्रकाश तिवारी अधिवक्ता द्वारा प्रथम डोज प्रथम नम्बर में टीका का शुभारंभ करवाते हुए सभी ग्राम वासियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया जिसमें ग्रामपंचायत पोंडी सचिव भीष्मदेव शर्मा,पटवारी अभिमन्यु जी एवम सहायक सचिव चोंडी ग्रामपंचायत नंदकुमार केवट ,कोरोना वॉलेंटियर सुरेश गौतम का विशेष योगदान रहा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ