कोयला मजदूर सभा/एच एम एस की मांगों को प्रबंधन ने माना जमुना कोतमा क्षेत्र प्रबंधन ने शुरू किया कार्यवाही

कोयला मजदूर सभा/एच एम एस की मांगों को प्रबंधन ने माना 
जमुना कोतमा क्षेत्र प्रबंधन ने शुरू किया कार्यवाही 

संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा जमुना कोतमा क्षेत्र के सबसे बड़े श्रम-संघ कोयला मजदूर सभा /एच एम् एस के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री श्रीकांत शुक्ला द्वारा संघ की ओर से दिनांक 16 06 2021 को अपना मांग-पत्र  क्षेत्रीय महाप्रबंधक को श्रमिक हित में क्षेत्र की मूलभूत समस्यायों को लेकर 11 बिंदुओं पर प्रेषित  कर मांग किया था कि अतिशीघ्र  इन बिंदुओं पर कार्यवाही कर क्षेत्र कि समस्याओं का निराकरण किया जाय अन्यथा संघ विवश होकर धरना प्रदर्शन करेगा।  प्रबंधन ने दिनांक 26 जून 2021 को संघ के प्रतिनधियों के साथ बैठक कर सभी 11 बिंदुओं कि मांग को स्वीकार करते हुये कार्यवाही शुरू कर दिया है
 श्रीकांत शुक्ला  ने बताया संघ के ओर से जिन 11 बिंदुओं पर मांग रखा गया था उसमे क्षेत्र के कॉलोनियों में व्याप्त गंदगी कि साफ-सफाई, पर्याप्त शुद्ध पेयजल कि आपूर्ति, क्षेत्र के आवासों में छतो से बारिश के पानी से हो रहे रिसाव को रोकने के लिए मरम्मत कार्य , गैस सिलिंडर का बढे हुये कीमत का बकाया भुगतान इसी माह किया जाना , क्षेत्रीय चिकित्सालय का ओपीडी पूर्व कि भांति दोनों समय खोला जाना, कर्मचारियों का टी  ए एवं मेडिकल बिल का भुगतान प्रत्येक माह नियमित किया जाना, सेवा निवृत्त होने वाले श्रमिकों का पी ऍफ़ , ग्रैचुटी का भुगतान सेवा निवृत्ति के दिन कर सम्मान किया जाना एवं पेंशन उसी माह से अविलम्ब शुरू करना, क्षेत्र के ऐसे श्रमिक जो स्थानांतारित  होकर आये हैं ऐसे कुछ श्रमिकों का पैसा जबलपुर सी एम्  पी ऍफ़ कार्यालय में जमा होता है उसको बिलासपुर कार्यालय भेजकर एक रूपता लाया जाय।  जिन कर्मियों को ड्रेस दिया जाता है उन्हें यूनिफार्म सिलाई भत्ता कई सालों से नहीं दिया जा रहा है , दिया जाना   भालूमाड़ा गेस्ट हाउस से आमाडांड ओसीपी तक सड़क मरम्मत का कार्य किया जाना आदि  मुख्य मांगों पर कार्यवाही हेतु प्रबंधन ने सहमति व्यक्त किया है एवं कार्यवाही भी शुरू कर दिया। क्षेत्रीय चिकित्सालय का ओपीडी  पूर्व कि भांति दोनों समय खोलने कि मांग पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा 15 जुलाई से खोलने का आग्रह किया गया जिस पर संघ ने अपनी सहमति दिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ