अनूपपुर/22/06/2021/ कोतवाली अनूपपुर के सामतपुर वार्ड नंबर 6 में मंगलवार की सुबह 100 डायल पुलिस कोविड-सूचना अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति मृत स्थिति में तिफान नदी के पास मैदान मे मृत पड़ा है सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर देखी की एक वृद्ध मृत पड़ा है जिसके पास एक थैला तथा अन्य सामग्री है पास में जहर की पुड़िया एक खुली तथा एक बंद है मृतक की पहचान पड़ोस के गांव हररी निवासी हरिराम पिता स्वर्गीय गरीबा राठौर उम्र 63 वर्ष के रूप में हुई जो सोमवार की सुबह घर से कपड़े थैला लेकर निकला रहा जो वापस नहीं लौटा घटना पर पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर साछियों के कथन लेने बाद शव परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजा
0 टिप्पणियाँ