*कोविड-19 से जान गवाए लोगों को मुआवजा देने से पलटी सरकार -आरसी खुटिया*
संतोष चौरसिया
अनूपपुर । देश में निर्माण व प्रवासी मजदूर पर कोविड -19 आपदा ने ऐसा बज्रघात किया कि एक ओर तो लाखों मजदूर की जिन्दगी दरबदर हो गयी । तो वही दूसरी ओर जनता की चुनी हुई सरकार ने भी कोविड में जान गवाये लोगों के प्रति मुआवजा देने से मुकर गयी । उक्ताश्य सम्बोधन भारतीय राष्ट्रीय भवन निर्माण वन एवं लकडी श्रमिक संघ-इंटक के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय इंटक के उपाध्यक्ष व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रामचन्द्र खुंटिया ने भारतीय राष्ट्रीय भवन निर्माण वन एवं लकडी श्रमिक संघ-इंटक के जुम एप पर हुये वर्चूअल मिटिंग में कहा । श्री खुंटिया ने कहा कि असंगठित क्षेत्र में हम निर्माण प्रवासी मजदूरों के साथ देश के किसानों के साथ भी खडे है । यह हम सभी के लिये दुख की घडी है देश में 4 लाख लोगों ने जान गवायें । उनके परिवार के प्रति हमारी सहानभुति है । आईयें हम सभी उन दिवगंत आत्माओं के लिये दो मिनट का शान्ति प्रार्थना करते है । राष्ट्रीय इंटक के उपाध्यक्ष व बिहार इंटक के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह ने मिटिंग में सम्बोधन करते हुये कहा कि जनता की चुनी हुई सरकार कि भाषा जनहीत में लोक कल्याणकारी और समाजिक सुरक्षा की बातों को शर्मसार करता है । मजदूर जगत को नियम कायदों में उलझाकर उसके बुनियादी सुविधाओं को छिनने में लगी है । मध्यप्रदेश से इंटक के प्रदेश संगठन मंत्री विक्रमा सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि संगठित क्षेत्रों में कार्यरत असंगठित मजदूर भी अपनी पुरी मजदूरी प्राप्त करने कि लडाई लड रहे है। ठेकेदार कानूनी तिकडमें भिडाकर मजदरों के मजदूरी पर डाके डाल रहे है । यह एक बडी चुनौती बनती जा रही है । मध्यप्रदेश इंटक के अध्यक्ष आर.डी.त्रिपाठी के ने़ेत्रेत्व में प्रदंेश भर के अपने सहायक युनियनों को साथ में लेकर एक लडाई लडने की जरूरत है । इस कार्यक्रम में प्रेरणा प्रसाद जी ने विन्दूबार कई तकनीकी बाते सभी के समक्ष रखी । इस मिंटिंग में अमजद हसन, शीतल गुप्ता, राजेश कुमार शर्मा ,डा. अमित कुमार सिंह ,ददनरवि डोगरे , सत्यव्रत नायक, फकीर चरण खुंटिया , किसोर जैना, सगुॅता रियाज, प्रहात वर्मा , साक्षी अग्रवाल , शहनवाज रफिक, अजय कुमार सिंह, मदन मोहन ढोल, केसबा बेहरा, सुरेश श्रीवास्तव , बंसता कुमार सेठी,संजय कुमार चौरसिया , प्रनिता मिश्रा, महेन्द्र कुमार मिश्रा, सुभाष खटटर पनिपा, वि़द्याभुषण महापात्रों ,केव्हीएसवाई राव, धर्मवीर लोहान आदि शामिल रहें ।
0 टिप्पणियाँ