*जिले में अब तक 74704 व्यक्तियों ने लगवाया टीका*
*अनुपपुर 21 मई 2021/* जिले में 18 से 44 वर्ष और 45 से 59 वर्ष तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों द्वारा उत्साहपूर्वक कोविड-19 का टीका लगवाया जा रहा है। अब तक 74 हजार 704 व्यक्तियों द्वारा कोविड-19 टीके की प्रथम और व्दितीय डोज लगवाई जा चुकी है। इसमें 64 हजार 183 व्यक्तियों में प्रथम व 10 हजार 521 व्यक्तियों ने व्दितीय डोज लगवाई है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने बताया कि जिले में अब तक 4 हजार 219 हेल्थ केयर वर्करों को प्रथम व 3 हजार 59 हेल्थ केयर वर्करों को व्दितीय, 2 हजार 460 फ्रंट लाईन वर्करों को प्रथम व 1 हजार 640 फ्रंट लाईन वर्करों को व्दितीय तथा 18 से 44 वर्ष के 3 हजार 708 व्यक्तियों को प्रथम एवं 45 से 59 वर्ष के 31 हजार 141 व्यक्तियों को प्रथम व 3 हजार 119 व्यक्तियों को व्दितीय और 60 वर्ष से अधिक आयु के 22 हजार 655 व्यक्तियों को प्रथम और 2 हजार 703 व्यक्तियों को कोविड-19 का व्दितीय डोज लगाया जा चुका है।
0 टिप्पणियाँ