सरगुजा संभाग का पहला हाईटेक नगरीय निकाय, मनेन्द्रगढ़ के पार्षद, एल्डरमेन ऑनलाइन वर्चुअल बैठक में हुए शामिल*नगरपालिका इंजीनियर पवन साहू की पहल, जनप्रतिनिधियों ने की वर्चुअल बैठक की प्रशंसा*

सरगुजा संभाग का पहला हाईटेक नगरीय निकाय, मनेन्द्रगढ़ के पार्षद, एल्डरमेन ऑनलाइन वर्चुअल बैठक में हुए शामिल

*नगरपालिका इंजीनियर पवन साहू की पहल, जनप्रतिनिधियों ने की वर्चुअल बैठक की प्रशंसा*
मनेन्द्रगढ़। नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण हेतु बुधवार को नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ के द्वारा ऑनलाइन वर्चुअल बैठक का आयोजन किया। जिसमें मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, समस्त पार्षदगण, एल्डरमेन, विधायक प्रतिनिधि, सांसद प्रतिनिधि ने बैठक में शामिल होकर कोरोना वायरस की कड़ी तोड़ने के लिए वार्ड अंतर्गत साफ-सफाई, सेनेटाइजर का छिड़काव, ऑक्सीजन सिलेंडर व ऑक्सिमिटर की उपलब्धता व अन्य विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। 

मुख्य नगरपालिका अधिकारी इसहाक खान ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल की उपस्थिति में सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए ऑनलाइन वर्चुअल बैठक की शुरुआत की। नगर पालिका सीएमओ ने क्रमशः 01 से 22 वार्डों के समस्त पार्षदों से चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश के बाद एल्डरमेन, विधायक प्रतिनिधि, सांसद प्रतिनिधि से बात करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों के समस्याओं के निराकरण और मांगो पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए इंजीनियर को निर्देशित किया। सीएमओ ने सभी से आग्रह किया कि वार्ड में अंतराज्य से आने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी दी जाए।

नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए सभी सदस्यों का अभिवादन करते हुए कहा कि यह बैठक शहरवासियों के हितों में कारगर साबित होगा। नपाध्यक्ष ने परिषद के सभी सदस्यों को एक साथ हाईटेक वर्चुअल बैठक में शामिल करने के लिए इंजीनियर पवन साहू की प्रशंसा की और कहा कि इसी तरह कोरोनो को हराने के लिए हम एक साथ हैं। उन्होंने कहा कि सभी को सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए जनहित के कार्य करना है। 

बैठक के दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी ने कोरोनो के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी को ध्यानाकर्षण कराते हुए कहा कि आने वाले समय में ऑक्सीजन की कमी न हो जिसके लिए सुविधायुक्त ऑक्सीजन सिलेंडर की जल्द ही व्यवस्था करनी होगी। ताकि भविष्य में महामारी के दौरान कोई जनहानि न हो। 

पार्षद हमीद खातून ने कहा कि मनेन्द्रगढ़ के कई वार्डों में गरीब वर्गों के लोग निवासरत हैं और कई ऐसे लोग हैं जो कि दैनिक जीवन यापन के लिए काम करते हैं लेकिन लॉकडाउन की अवधी में उन्हें सूखे खाद्यान्न के लिये काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने ऑनलाइन बैठक के माध्यम से कहा कि गरीब वर्ग के लिए सर्वप्रथम सूखे राशन की व्यवस्था की जानी चाहिए। ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। 

पार्षद दयाशंकर यादव ने कहा कि शहर में कोरोनो के एक्टिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि शासकीय हॉस्पिटल का आंकड़ा देखा जाए तो सभी वार्डों में कई पॉजिटिव मरीजों को होमआइसोलेट किया जा रहा है। जिससे आस-पास के घरों में निवासरत लोगों को संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका है। उन्होंने कहा कि इस संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए समय-समय पर सेनेटाइज करना आवश्यक हो गया। 

वर्चुअल बैठक में पीआईसी सदस्य व पार्षद सपन महतो ने कहा कि मनेन्द्रगढ़ में कई ऐसे कामगार है जो अपना गुजर बसर करके रोजमर्रा की चीजों का विक्रय करते हैं लेकिन अब लॉकडाउन होने के बाद से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर पर इस समस्या से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाए ताकि इस महामारी में गरीब तबके के लोगो को राहत मिल सके। 

इस दौरान पार्षद रूबी पासी, सपन महतो, जफरुन निशा, मो. हुसैन, श्याम सुंदर पोद्दार, अजीमुद्दीन अंसारी, बबिता कौर, नागेन्द्र जायसवाल, अभय बड़ा, अजय जायसवाल, सुनैना विश्वकर्मा, गौरी केरकेट्टा, आदित्यराज डेविड, एल्डरमेन रूम चटर्जी, ज्योति मजूमदार, गिरधर जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि राज कुमार जैन, लेखा प्रभारी शंकर राव, सतीश डिक्सेना, सहा.रा.निरी. अमजद खान, विक्रांत साहू मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ