संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा / कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर के जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवियों के द्वारा लोगों की जान बचाने के लिए जहां ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था में जुट गए हैं वही नगर के पूर्व विधायक मनोज कुमार अग्रवाल के द्वारा अपनी निजी निः शुल्क एंबुलेंस सेवा को जिला कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर से आग्रह कर 22 अप्रैल 2021 को एसडीएम कोतमा ऋषि सिंघई के माध्यम से ज़िला प्रशासन को सौंप दिया गया, और कहां कि मेरे क्षेत्र के लोगों को इस महामारी के दौर में संसाधन की कमी ना हो और लोगों को त्वरित आवागमन की सुविधा मिल सके, जिससे मरीज को स्वास्थ्य केंद्र तक तत्काल लाया जा सके, इसके लिए मैंने अपनी निजी एंबुलेंस जो आज दिनांक तक क्षेत्र के लोगो को निः शुल्क सेवा प्रदान करते आयी है उसे मैंने आज प्रशासन के माध्यम से आम जनता की सेवा हेतु को सौंप दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस महामारी के दौर में मेरे लायक जो भी सहयोग होगा मैं आधी रात को जनता की सेवा के लिए तैयार खड़ा मिलूंगा। मैंने एवं मेरे परिवार ने हमेशा से ही क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं के कार्य किया और आगे भी करते रहेंगे
0 टिप्पणियाँ