*क्यो नही किया गया अभी तक सेनेटाइजर का छिडकाव*
*क्या प्रशासन लाकडाउन के भरोसे संक्रमण को रोक पायेगी समाज सेवी अश्वनी यादव ने उठाया सवाल*
डोला-राजनगर सहित क्षेत्र मे प्रशासन लाकडाउन के भरोसे हैं राजनगर ,डोला,डुमरकछार तीनो नगरपरिषद हैं साथ ही यहा कालरी प्रशासन की अहम भुमिका रहती है पर इस बार कोरोना के दुसरी लहर मे कालरी प्रबंधन की व्यवस्था लचिली दिखती नजर आ रही है। पिछले बार की अपेक्षा इस बार कोरोना ने भयानक रूप से फैल रहा है और नगर मे संक्रमित केस भी कई गुना ज्यादा है फीर भी राज्य सरकार और केंद्र सरकार की दोनो संस्थाए अभी तक सेनेटाइजर का छिडकाव करवा पाने मे असमर्थ हैं। कालरी प्रशासन लगता है भुल गया की उनके कर्मचारी इसी क्षेत्र मे निवास करते है यहां तक की पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में कोरोना ने भयानक रूप लेकर तेजी से फैला हुआ है जबकि छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश कि राजनगर में संचालित कई खदानों में छत्तीसगढ़ से आवागमन कर कालरी कर्मचारी काम कर रहे हैं फिर भी कालरी प्रबंधक द्वारा उनकी सुरक्षा के लिए अगली बार की तरह इस बार किसी तरह के उपाय नहीं कर रही है जिससे कि कोरोना को लेकर कालरी कर्मचारियों में भी भय का माहौल बना हुआ है फीर भी प्रशासन देख कर मौन है तीनो नगरी क्षेत्रो मे स्थिति गम्भिर है दिन प्रति दिन मरीज बढते ही जा रहे है कलेक्टर साहब से निवेदन है क्षेत्र मे सेनेटाइजर का छिडकाव कराने की कृपा करे।
0 टिप्पणियाँ