कोरोना से निपटने में संसाधनों की कोई कमी नहीं -- बिसाहूलाल सिंह*मंत्री ने वरिष्ठ चिकित्सकों से लिया कोरोना पर फीडबैक

बी एल सिंह

*कोरोना से निपटने में संसाधनों की कोई कमी नहीं -- बिसाहूलाल सिंह*

मंत्री ने वरिष्ठ चिकित्सकों से लिया कोरोना पर फीडबैक
अनूपपुर/डोला--- मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी बिसाहूलाल सिंह ने कहा है कि कोरोना के इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जा रही लोग संक्रमण से बचाव करें तथा बीमारी के लक्षण आने पर धैर्य बनाए रख कर बिना डरे चिकित्सकों की सलाह पर स्वयं को आईसोलेट करें।‌
मंगलवार 20 अप्रैल को आपदा प्रबंधन की बैठक के पूर्व मंत्री श्री सिंह ने जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष रामदास पुरी, सिद्धार्थ सिंह की उपस्थिति में सी एम एच ओ डा एस सी राय, वरिष्ठ चिकित्सक द्वय डा आर पी श्रीवास्तव, डा एस आर पी द्विवेदी के साथ बैठक करके जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव तथा संक्रमितों के इलाज पर विस्तार से चर्चा की । इस अवसर पर चिकित्सकों ने मंत्री को जिले की चिकित्सा स्थिति एवं आवश्यकताओं की पूरी जानकारी प्रदान की। 
श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि संक्रमण से बचाव के लिये जनता को जागरुक होकर सतर्क रहना होगा। इलाज के लिये हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। अफवाहों और नकारात्मक प्रचार / खबरों से लोग सतर्क रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ