न्यायालय तहसीलदार तहसील जैतहरी के स्टे आर्डर का सरपंच/ सचिव ग्राम पंचायत थोड़ीपानी कर रहे खुला उल्लंघन न्याय के लिए दर-दर ठोकर खाता घूम रहा पीडित किसान

न्यायालय तहसीलदार तहसील जैतहरी के स्टे आर्डर का सरपंच/ सचिव ग्राम पंचायत थोड़ीपानी कर रहे खुला उल्लंघन 

 न्याय के लिए दर-दर ठोकर खाता घूम रहा पीडित किसान  

अनूपपुर / जैतहरी

जैतहरी जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत थोड़ी पानी के  सरपंच एवं सचिव के मनमानी एवं दादागिरी जोरों पर है । सरपंच एवं सचिव के द्वारा न्यायालय तहसीलदार तहसील जैतहरी का स्थगन आदेश दिनांक 20/4 /2021 का खुला उल्लंघन किया जा रहा है ।
 उक्त आशय की जानकारी पीड़ित किसान पूरन प्रसाद राठौर पिता सुखलाल राठौर ने देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत ठोढीपानी़  के अंतर्गत आराजी खसरा नंबर 2021/ 1 रकवा 1, 618 हेक्टेयर भूमि जोकि वर्ष 2005 में खरीदी करके प्राप्त किया था । जिसका कि आवेदक के पास पट्टा एवं कब्जा 2005 से  है ।
 किसान पूरन  प्रसाद राठौर  का कहना है कि खरीदी किया हुआ भूमि पर 2005 में ही बोरवेल   करवाके एवं मेड बनाकर के 12 नग खेत बनाया था । एवं खेत में बोर उत्खनन करके लगातार खेती करते चला आ रहा हूँ  जिसके मेड में 206 नग सागौन  195 नग आम 75 नग आंवला एवं 33 नग चंदन लगाया था जिसको सरपंच एवं सचिव ग्राम पंचायत ठोढीपानी के द्वारा 10 12 नग ट्रैक्टर एवं 4 नग जेसीबी लगा कर के पूर्णता नष्ट कर दिया है । यहां तक की खेत में लगे मिर्ची मटर प्याज पपीता केला आदि फसलों को भी नष्ट कर दिया गया है । जिस के संबंध में थाना प्रभारी जैतहरी को शिकायत करते हुए न्यायालय द्वारा जारी स्थगन आदेश का पालन करवाया जाकर सरपंच सचिव के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही किए जाने का मांग किया गया है । किसान पूरन प्रसाद राठौर का कहना है कि हमने कई पंचायत घूमकर  सरपंच व सचिव को देखे-परखे किंतु ग्राम पंचायत ठोड़ीपानी के सरपंच - सचिव का रुतबा एवं दादागिरी देखते ही बनता है । जोकि कानून को अपने हाथ में लेकर के न्यायालय तहसीलदार के स्थगन आदेश का भी चुनौती दे रहा है एवं जिम्मेवार अधिकारी मूकदर्शक बनकर के तमाशा देख रहे हैं । किसान का कहना है कि अब मेरे पास अपने बाल बच्चों का भरण पोषण के लिए कोई जमीन शेष नहीं बचा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ