*अनूपपुर जिले के पत्रकार साथी त्रिनेश मिश्रा का निधन*
न्यूज़ राजनगर
अनूपपुर जिले के राजनगर निवासी त्रिनेश कुमार मिश्रा युवा पत्रकार साथी, संवाददाता देशबंधु , मारुति एक्सप्रेस, जिला चिकित्सालय अनूपपुर में सोमवार रात्रि 1:30 बजे निधन हो गया।
कुछ दिनों से त्रिनेश मिश्रा का स्वास्थ्य ठीक नही था। जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने काफी प्रयास किया परंतु नहीं बचाया जा सका। त्रिनेश मिश्रा अपने परिवार का साथ छोड़ गये। अपनी पत्नी,पुत्र, पुत्री,भाई, बहनों,माता पिता को छोड़कर इस दुनिया से विदा हो गए। भगवान पूरे परिवार को इस दुखद घटना को सहने कि शक्ति दे। अनूपपुर जिले के तथा राजनगर के सभी पत्रकारों ने मृत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।
0 टिप्पणियाँ