ग्राम पंचायत पडौर निवासी युवक के साथ हुई मारपीट थाना भालूमाडा़ में शिकायत दर्ज

ग्राम पंचायत पडौर निवासी युवक के साथ हुई मारपीट थाना भालूमाडा़ में शिकायत दर्ज


संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा  अनूपपुर जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत  परोड़ निवासी युवक के साथ हुई मारपीट थाना भालूमाडा़ में दर्ज हुई शिकायत थाना भालूमाडा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़ौर के रहने वाले राहुल कुमार गुप्ता पिता दिनेश प्रसाद गुप्ता उम्र 18 वर्ष 22 अप्रैल 2021 को कोतमा से जब अपने घर जा रहा था तो ग्राम पंचायत लतार रास्ते में उसे रोककर पुरानी रंजिश को लेकर तेरासू कोल ने उसके साथ मारपीट की जिससे युवक को कई जगह छोटे आई व इस विवाद को स्थानीय निवासी विपिन कुमार गुप्ता ने बीच-बचाव कर विवाद को शांत कराया पीड़ित युवक के द्वारा मामले की शिकायत थाना भालूमाडा में दर्ज कराई गई है जिसकी जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ