वर्चुअल मीटिंग का कार्यवृत*=====================*समस्त क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय सचिव एवं सेंट्रल एसकेएमएस के पदाधिकारी*

*वर्चुअल मीटिंग का कार्यवृत*
=====================
*समस्त क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय सचिव  एवं सेंट्रल एसकेएमएस के पदाधिकारी*
 संतोष चौरसिया
आज दिनांक 28 अप्रैल 2021 को शाम 5 बजे से एसकेएमएस सेंट्रल पदाधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग का0 अजय विश्वकर्मा की अध्यक्षता मे संपन्न हुयी आज की बैठक मे विशेषरूप से *एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फेडरेशन के महामंत्री कामरेड रमेंद्र कुमार भी शामिल हुये* 
का0 रमेंद्र कुमार ने बैठक प्रारंभ होते ही आशीर्वचन स्वरुप कहा की कोरोना महामारी में एटक के सभी साथी अपने को सुरक्षित रखते हुये कर्मचारियो, ठेका श्रमिको की सुरक्षा के लिये काम करें और 1 मई मजदूर दिवस मे अपने राज्य जिले में कोरोना प्रोटोकाल के तहत बेहतर और प्रभावी तरीके से मजदूर दिवस मनाएं। 
*का0 हरिद्वार सिंह ने बैठक के प्रारंभ मे कहा कि* एसईसीएल में करीब 250 कर्मचारियों को फर्जी शिकायत के आधार पर नौकरी से हटा दिया गया था। एटक के प्रयास ऐसे समस्त कर्मचारियों को पूरे कटौती/बकाया भुगतान करने का आदेश एसईसीएल मुख्यालय से जारी हो चुका है। यह बहुत बड़ी जीत है सभी क्षेत्रों को इसका प्रचार कर लाभ लेना चाहिए।महामंत्री ने यह भी कहा कि 1 मई मजदूर दिवस मजदूरों के लिए बहुत बड़ा त्यौहार है इसे अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर तरीके से मनाया जाना चाहिए। महामंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी में उनके प्रयास से हर क्षेत्र के कर्मचारियों को बेहतर चिकित्सा दिलाने का प्रयास किया है। कोरोना महामारी के कारण एसईसीएल से मिले रिकॉर्ड के अनुसार लगभग 70 कर्मचारी अपनी जान गवां चुके हैं किंतु यह आंकड़ा सही प्रतीत नहीं होता है उन्होंने सभी क्षेत्रों के सचिव को सलाह दिया कि वे अपने क्षेत्र में प्रबंधन से सही  जानकारी प्राप्त करें कि उनके क्षेत्र में कोरोना के कारण कितने कर्मचारियों और कितने ठेका मजदूरों की मृत्यु हुई है और प्रबंधन के द्वारा मृत हुए कर्मचारी के परिजनों को 15 लाख का भुगतान किया गया या नहीं। आज के वर्चुअल मीटिंग में सभी क्षेत्रों के सचिव तथा जिम्मेदार पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों की जानकारी दिया। 
अंत में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 
*1* मई दिवस के उपलक्ष में सभी क्षेत्र के पदाधिकारी खदान/कार्यस्थल में मजदूरों को सम्बोधित करेंगे तथा सम्भव हो तो पोस्टर बैनर भी लगायें। 
 सभी क्षेत्र यूनियन कार्यालय में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुये मजदूर दिवस का झंडा फहराए।
 करोना महामारी में एटक की जिम्मेदारी है कि वह कार्यस्थल में कर्मचारियों को कोरोना से संबंधित सभी सुरक्षा सामग्री उपलब्ध कराने प्रबंधन से पत्राचार करें अखबार में प्रकाशन करायें तथा कोरोना से संबंधित सभी जानकारी एकत्र करें।
सभी साथी अपने अपने क्षेत्रों में कोरोना से हुए मृत हुये कर्मचारियो 
तथा ठेका मजदूरों की संख्या की जानकारी प्राप्त करें तथा परिजनो को 15 लाख भूगतान की जानकारी लेने को कहा। *अंत में कामरेड अजय विश्वकर्मा ने  सभी  क्षेत्रों के  सचिव अध्यक्ष तथा जिम्मेदार पदाधिकारियों को  उपरोक्त निर्णय का पालन करने  की सलाह देते हुए बैठक के समाप्ति की घोषणा किया।* आज के वर्चुअल मीटिंग में रायगढ़ क्षेत्र के सचिव का0 रामायण प्रसाद, कोरबा क्षेत्र के सचिव का0 दीपेश मिश्रा, गेवरा क्षेत्र के सचिव का0 एलपी  अगरिया, कुसमुंडा क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारी का0 सत्यनारायण राव, दीपिका क्षेत्र के सचिव का0 सिन्हा जी, चिरमिरी क्षेत्र के सचिव का0 लिंगराज नायक, भटगाव  क्षेत्र के सचिव का0 मनोज पांडे, बिश्रामपुर क्षेत्र के प्रभारी सचिव का0 पंकज गर्ग, हसदेव क्षेत्र से वरिष्ठ पदाधिकारी का0 विजय सिंह, जमुना कोतमा क्षेत्र के सचिव का0 लालमन सिंह, सोहागपुर क्षेत्र के प्रभारी सचिव का0 राजेश शर्मा, एसईसीएल मुख्यालय के सचिव का0 भगवान साहू, तथा केंद्रीय उत्खनन कर्मशाला से का0 एलपी चंद्रा शामिल हुए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ