शराब ठेकेदार मैनेजर के आवास में पड़ा छापा 44870 की अवैध शराब के साथ 6 लाख 35 हजार नगदी जप्त*

बी एल सिंह

*शराब ठेकेदार मैनेजर के आवास में पड़ा छापा 44870 की अवैध शराब के साथ 6 लाख 35 हजार नगदी जप्त*
अनूपपुर/ डोला-- दिनांक 27 अप्रैल को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि अजय बुंदेला निवासी चचाई व राजनारायण द्विवेदी निवासी चचाई द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब अपने घर से बिक्री कर रहे है जहां पर सूचना पर स्टाप व गवाहन के साथ जाकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर रेड किया गया तो अजय बुंदेला पिता मेवालाल बुंदेला उम्र 40 वर्ष निवासी चचाई के पास से 29 लीटर अवैध शराब कुल कीमत 19770 रुपये तथा अवैध शराब बिक्री की कुल रकम 635800 रुपये तथा राजनारायण दुबेदी पिता बाला प्रसाद द्विवेदी उम्र 42 वर्ष निवासी चचाई  मौहारटोला के पास से 25 लीटर 125ml कुल कीमत 25100 रुपये की अंग्रेजी अवैध शराब जप्त किया गया उक्त आरोपियों गणों से पृथक पृथक धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट के तहत जप्त किया गया व अपराध सदर कायम किया कर विवेचना में लिया गया उक्त अवैध शराब की रेड की कार्रवाई श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल रेंज शहडोल एवं उनके द्वारा गठित टीम श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर के कुशल मार्गदर्शन एंव श्रीमान एस डी ओ पी महोदय अनूपपुर के निर्देश पर थाना प्रभारी बी एन प्रजापति उपनिरीक्षक पी डी आधवान आरक्षण विनय त्रिपाठी चालक अरविंद परमार महिला आरक्षक सविता कोल कि उक्त कार्यवाही में अहम भूमिका रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ